यूपी में अब तक 166 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 6305 पहुंची

यूपी में प्रवासी मजदूर अभी भी चिंता का सबब बने हुए हैं। अब तक कुल 1569 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जो कि कुल मरीजों का 25.3 प्रतिशत है।



लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब तक अब तक कुल 6305 लोग आ चुके हैं, जबकि कुल 166 रोगी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गवां चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 11 और लोगों की मौत होने के साथ अभी तक फिलहाल ठीक होने वाले मरीजों का सिलसिला भी जारी है। राज्य में अभी तक कुल 3538 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी अब तक 56.6 फीसद रोगी ठीक हो गए हैं। उधर, अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर अभी भी चिंता का सबब बने हुए हैं। अब तक कुल 1569 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जो कि कुल मरीजों का 25.3 प्रतिशत है। अब यूपी में 2601 एक्टिव केस हैं।


यूपी में जिन 11 और लोगों की मौत हुई है, उनमें कानपुर और आगरा के दो-दो और बस्ती, बिजनौर, अलीगढ़, फीरोजाबाद, संतकबीरनगर, देवरिया और कुशीनगर का एक-एक रोगी शामिल है। इसी के साथ 2711 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। अभी तक पूरे प्रदेश में 2,29,621 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 2,17,867 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं, दूसरी ओर 1012 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।


अलीगढ़ में कोरोना से वृद्धा की मौत : अलीगढ़ में कोरोना से सोमवार को जेएन मेडिकल में भर्ती एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं, इसी मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली हैं। जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 51 है, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक पाए गए 129 मरीजों में से 63 सही हो चुके हैं। 14 की मौत हो चुकी है।


बस्ती में 16 और कोरोना पॉजिटिव : बस्ती जिले के 16 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दो दिन पहले भेजे गए सभी 16 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। 28 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है।


केजीएमयू की रिपोर्ट में 50 पॉजिटिव : लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांचे गए 1636 नमूनों नें में 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कई लोग ऐसे भी शामिल हैं, जिनकी दूसरी या तीसरी रिपोर्ट है। इन जांच रिपोर्टों में देवरिया के 15, आजमगढ़ के तीन, बस्ती के पांच, महाराजगंज का एक, हरदोई के पांच, कन्नौज के सात, शाहजहांपुर का एक, लखनऊ के दो, संभल के पांच और मुरादाबाद के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


रविवार को मिले 254 लोग संक्रमित


यूपी में जो 254 नए संक्रमित मिले हैं, उनमें आगरा में छह, मेरठ में 15, नोएडा में 21, कानपुर में छह, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में दस, सहारनपुर में तीन, फीरोजाबाद में सात, मुरादाबाद में तीन, वाराणसी में 18, रामपुर में 12, अलीगढ़ में पांच, जौनपुर में छह, बस्ती में पांच, बुलंदशहर में तीन, हापुड़ में आठ, सिद्धार्थनगर में एक, बिजनौर में छह, बहराइच में दो, प्रयागराज में दो, संभल में पांच, मथुरा में तीन, लखीमपुर खीरी में 12, अमरोहा में 16, देवरिया में 15, गोंडा में 11, बरेली में आठ, मुजफ्फरनगर में छह, कौशांबी में एक, जालौन में एक, अमेठी में एक, आजमगढ़ में नौ, गोरखपुर में पांच, शामली में एक, इटावा में एक, फतेहपुर में पांच, हरदोई में पांच, महराजगंज में एक, आंबेडकरनगर में दो, बलरामपुर में दो, कन्नौज में छह, बदायूं में दो, झांसी में एक, मीरजापुर में एक, बागपत में दो, उन्नाव में चार, फर्रुखाबाद में एक, भदोही में नौ, चंदौली में एक, शाहजहांपुर में एक, कासगंज में दो, मऊ में एक, कानपुर देहात में एक, कुशीनगर में एक, महोबा में पांच और सोनभद्र में दो लोग शामिल हैं।