यूपी में 7170 कोरोना पॉजिटिव केस, 197 लोगों की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने गुरुवार को 16 और लोगों की जान ले ली है। प्रदेश में एक दिन मरने वालों का ये आंकड़ा सर्वाधिक है। अब तय इस खतरनाक वायरस के कारण कुल 197 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी तक कुल 7170 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में रिकार्ड 224 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक कुल 4215 संक्रमित स्वस्थ चुके हैं। यानी 59 फीसद संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। यह राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। अब राज्य में एक्टिव केस 2758 हैं।


यूपी में इस बीच कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आई तेजी का प्रमुख कारण प्रवासी श्रमिक व कामगार भी हैं। राज्य में अब तक कुल 1926 प्रवासी श्रमिक व कामगार संक्रमित पाए गए हैं, जो कि कुल संक्रमितों का 27 प्रतिशत है। कोरोना की जांच में भी तेजी आई है, एक दिन में 8502 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें से 8318 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। 


अब तक 197 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को जिन 16 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ली उनमें आगरा में सात और मेरठ में दो, गाजियाबाद, फीरोजाबाद, जौनपुर, बस्ती, मथुरा, बागपत व कुशीनगर का एक-एक मरीज शामिल है। इस तरह अब तक 197 लोग इस वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं।


गुरुवार को मिले 184 नए संक्रमित : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मिले 184 नए मरीजों में लखनऊ व गाजियाबाद में 15-15, गौतमबुद्धनगर में 11, हापुड़ व मुरादाबाद में दो-दो, संभल में नौ, प्रयागराज में तीन, प्रतापगढ़ में एक, बस्ती में सात, गोरखपुर में नौ, देवरिया में तीन, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर व मेरठ में दो-दो, बुलंदशहर में सात, बिजनौर में पांट मरीज, आगरा में आठ, फीरोजाबाद में आठ, एटा में दो, मैनपुरी में छह, चित्रकूट में चार, रायबरेली में तीन, गोंडा व फर्रुखाबाद में पांच-पांच, कानपुर, बलरामपुर, अयोध्या में एक-एक, अंबेडकरनगर में पांच, लखनऊ, हरदोई, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात में मिले दो-दो मरीज शामिल हैं, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 7170 पहुंच गया है।


1350 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी : उत्तर प्रदेश में अब तक 2,56,267 लोगों के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 2,47,747 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 1350 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक प्रदेश में आए 10,08,531 प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से 62,141 प्रवासी मजदूरों के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। अब तक कुल 1926 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुरुवार को 2916 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।


हॉस्पिटल से भागने की कोशिश करने वाले कोरोना संक्रमित की मौत : बुधवार देर रात फीरोजाबाद के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित रोगी ने खिड़की तोड़कर भागने की कोशिश की। सीढ़ियों से उतरने के बाद उसने रॉड से चौकीदार पर हमला भी बोला, लेकिन फरार नहीं हो सका। उसकी गुरुवार को मृत्यु हो गई। स्वजन ने उसकी हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। 


इटावा में दो कोरोना संक्रमित और निकले : गुरुवार को इटावा के हॉटस्पॉट साबितगंज में दो और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक स्थानीय डॉक्टर के एक्स-रे टेक्नीशियन का भाई है, उसकी उम्र 50 वर्ष है। एक्स-रे टेक्नीशियन पहले ही कोरोना संक्रमित है, जबकि उसी इलाके में रहने वाला 20 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।


11 जिले में दस से कम एक्टिव केस : यूपी में अभी तक सबसे ज्यादा 875 कोरोना संक्रमित आगरा में पाए जा चुके हैं, लेकिन इसमें से 739 ठीक हो चुके हैं और अब 103 एक्टिव केस ही बचे हैं। इसी तरह मेरठ में भी 402 संक्रमित अभी तक मिल चुके हैं, इनमें 285 संक्रमितों के ठीक होने के बाद अब 94 संक्रमित ही बचे हैं। प्रदेश में 11 ऐसे जिले हैं जहां दस से कम एक्टिव केस हैं। इनमें जालौन में दो, झांसी में दो, बागपत में छह, बांदा में दो, हाथरस में दो, कासगंज में आठ, कुशीनगर में छह, महोबा में छह, हमीरपुर में चार, सोनभद्र में छह और ललितपुर में एक एक्टिव केस है।


अभी तक करीब ढाई लाख लोगों की जांच : उत्तर प्रदेश में अब तक 247765 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए और इसमें से 239592 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं, 1182 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक प्रदेश में दूसरे राज्यों से लौटे 960933 प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और इसमें से 59272 के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। इसमें से 1820 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को पूरे प्रदेश में 2948 संदिग्ध संक्रमितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।


बुधवार को 274 नए संक्रमित मिले : यूपी में बुधवार को जो 274 नए संक्रमित पाये गए उनमें हापुड़ में 29, अयोध्या में 23, सिद्धार्थनगर में पांच, आगरा में पांच, मेरठ में 13, नोएडा में चार, लखनऊ में 13, गाजियाबाद में 11, सहारनपुर में दो, फीरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 14, रामपुर में एक, वाराणसी में नौ, जौनपुर में 17, बस्ती में पांच, बाराबंकी में दो, गाजीपुर में एक, अमेठी में आठ, प्रयागराज में छह, बिजनौर में तीन, संभल में 10, बहराइच में दो, प्रतापगढ़ व मथुरा में सात-सात, रायबरेली में दो, संतकबीरनगर में पांच, देवरिया में आठ, गोरखपुर में दो, मुजफ्फरनगर में 11, गोंडा में तीन, बरेली में एक, अंबेडकरनगर में दो, इटावा में तीन, महाराजगंज में दो, फतेहपुर व पीलीभीत में तीन-तीन, शामली में एक, कन्नौज में चार, हरदोई में दो, सीतापुर में एक, मिर्जापुर में एक, बागपत में एक, उन्नाव में एक, औरैया में पांच, फर्रुखाबाद में एक, एटा में छह, मऊ में चार और सोनभद्र में एक मरीज पाया गया है।