उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 71 संक्रमित मिलने से 478 पहुंचा आंकड़ा


देहरादून । उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 71 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्यभर में कुल मरीजों की संख्या 478 पहुंच गई है। इनमें 392 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 79 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।


अपर सचिव-स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को टिहरी में 35, यूएसनगर में सात, अल्मोड़ा में छह, पौड़ी में 13, हरिद्वार में एक, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तीन-तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।


ये सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं। अपर सचिव ने बताया कि बुधवार को राज्यभर से कुल 1017 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से देहरादून से 191, हरिद्वार से 185 एवं नैनीताल से 150 सैंपल शामिल हैं।


राज्य में 21 हुई हॉट स्पॉट की संख्या 
राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से एक बार फिर हॉट स्पॉट बढ़ने लगे हैं। बुधवार को हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर 21 हो गई। इसमें से सबसे अधिक 13 हरिद्वार, चार देहरादून  और चार यूएस नगर जिले में है।


अपर सचिव ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए क्षेत्रों के अलावा जहां मरीज मिल रहे हैं ऐसे इलाकों को हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट एरिया के रूप में चिह्नित किया जा रहा है। ताकि संक्रमण दूसरे व्यक्तियों तक पहुंचने से रोका जा सके।


राज्य के कुल मरीजों में से 396 प्रवासी 
देहरादून। राज्य में अभी तक मिले कुल 469 कोरोना मरीजों में से 396 प्रवासी हैं। इसमें से भी अधिकांश संख्या महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे लोगों की है। प्रवासियों की वापसी शुरू होने तक राज्य में कुल 73 कोरोना मरीज थे।


जिसमें विदेश से लौटे नागरिकों के साथ ही जमाती भी थे। लेकिन पिछले दो सप्ताह के दौरान आए अधिकांश मरीज प्रवासी हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।


उन्होंने बताया कि प्रवासियों की वापसी के बाद सैंपलिंग की गति बढ़ाई गई है और अब प्रति दिन एक हजार के करीब सैंपल की जांच की जा रही है।