सोशल डिस्टेिसंग का लोग उड़ा रहे मजाक


शाहजहांपुर : कोरोना से बचाव का सटीक तरीका सोशल डिस्टसिंग है लेकिन लोगइसका पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार हो या सड़क कहीं भी सामाजिक दूरियां बनाने का पालन नहीं हो रहा हे।


लोग अपने ही प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने खिरनीबाग चौराहा पर एक बाइक सवार तीन लोगों को रोका। बाइक की प्लेट पर नंबर नहीं पड़े थे। हेलमेट सिर की जगह लेग गार्ड पर टंगा हुआ था। पुलिस ने उसकी फटकार लगाई। चालान किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया।


ई-रिक्शा से उतरवाईं ज्यादा सवारियां


प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की है। ई-रिक्शा में चालक समेत तीन सवारियां होगीं, लेकिन ई-रिक्शा में पांच-छह सवारियां बैठी हुई दिखाईं दीं। पुलिस ने ई-रिक्शा रूकवाया। दो सवारियों को छोड़ बाकी सवारियों को नीचे उतार दिया। कुछ चालक ई-रिक्शा को पीछे मोड़ भागते हुए दिखाई दिए।