शाहजहांपुर में मुंबई से आईं दो सगी बहनों और भाई में मिला कोरोना, जिले में 16 हुई एक्टिव केसों की संख्या


शाहजहांपुर। मुंबई से लौटीं कांट के नगला बनवारी गांव की दो सगी बहनों व उनके एक भाई की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इससे पहले इसी गांव के मुंबई से लौटे पिता-पुत्र और एक अन्य युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। अब इस गांव में सबसे अधिक छह लोग कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। अब शाहजहांपुर जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 16 हो गई है। 


कांट थाना क्षेत्र के नगला बनवारी गांव के काफी लोग मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। 17 मई को मुंबई से करीब बीस लोगों का एक परिवार डीसीएम से अपने घर आया था। 20 मई को सभी का लोदीपुर के एएनएम सेंटर में सैंपल लिया गया। 23 मई को सभी कर रिपोर्ट आई, जिसमें दो सगी बहनें और उनका एक भाई कोरोना पाजिटिव पाए गए। बाकी 17 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव रही। सैंपल लेने के बाद सभी बीस लोगों को होम क्वारंटीन रहने के कहा गया था।


23 मई को रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों बहनों और उनके एक भाई को इलाज के लिए ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार रात गांव पहुंच गई। गांव में तीन केस पहले से ही थे, इसलिए गांव पूर्व से ही सील है। एसीएमओ डा. शैलेंद्र आर्या का कहना है कि तीनों को ददरौल सीएचसी कोविड अस्पताल भेजा है।