शाहजहांपुर में मगरमच्छों ने शारदा नहर में युवक की लाश को नोंचा


शाहजहांपुर, बंडा। शारदा नहर में पानी में उतराती एक लाश को मगरमच्छ खींच रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश नहर से निकलवाई। शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ ग्रामीण सुहेला गांव स्थित शारदा नहर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पानी में उतराती लाश पर पड़ी, जिसे दो मगरमच्छ खींच रहे था।


लाश पेड़ में फंसी हुई थी, जिस कारण मगरमच्छ लाश को नहीं खींच सके। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती चली गई। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद लाश को नहर से निकाला गया। हालात यह बता रहे है कि लाश करीब 10-15 दिन पुरानी है। उसकी उम्र तकरीबन 35 साल है। उसने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। एक हाथ नहीं है। 


कुछ लोगों का मानना है कि शायद युवक ने किसी बात से परेशान होकर नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। कुछ लोगों का कहना है कि शायद उसे मारकर नहर में फेंक दिया गया है। अब तो सही बात शव की पहचान होने के बाद ही पता चलेगी। लाश मकसूदापुर की ओर से बहकर आई है। वहीं, पुलिस ने उसकी पहचान के लिए फोटो खींची। व्हाट्स एप ग्रुप पर पर डाला। साथ ही पुलिस आसपास के क्षेत्रों में मीसिंग का भी पता लगाएगी। ताकि उसकी पहचान हो सके। वहीं, बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बुधवार को लाश देखी थी, लेकिन किसी ने भी पुलिस को बताने की जहमत नहीं उठाई।