शाहजहांपुर में हाईवे के गड्ढे भरने के दौरान लग गया लंबा जाम


शाहजहांपुर, रोजा। लाकडाउन 4 में सरकार की अनुमति मिलने के बाद हाईवे पर गडढों को भरने का काम शुरू हो गया। इस बार मिटटी से नहीं, पूरा डामर का पैच लगाया जा रहा है, ताकि कुछ दिन यात्रियों को आराम मिल सके। मंगलवार को हाईवे के हिचकोलों से मुक्ति दिलाने को गडढा भरों अभियान शुरू किया गया, लेकिन गडढों को भरने के चक्कर में रोजा में लंबा जाम लग गया। इस कारण भरी दोपहरी वाहनों के अंदर यात्रियों को गर्मी से परेशान होते देखा। लोग पानी के लिए हैंडपंपों की ओर और दुकानों की ओर भागते दिखे। वाहन रेंग रेंग कर गुजरे।


रोजा से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर मंगलवार को गडढों को भरने के लिए पैच लगाया गया। एनएचएआई में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने सड़क के गडढों को भरवाया। रोजा से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर मेजबान होटल के पास से लेकर जमुका दोराहे तक सड़क पर कई जगह गड्ढे बने थे। मेजबान होटल के पास से लेकर जमुका दोराहे तक बने गडढों की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।


हादसे होने के बाद प्रशासन ने कई बार गडढों को भरवाया। कुछ दिनों के बाद ही सड़क पर फिर से गडढे दिखने लगते हैं। लाकडाउन होने के बाद सड़कों पर वाहन दौड़ना बन्द हो गए थे। सड़क पर बने गडढे किसी को भी नहीं दिख रहे थे। छूट मिलने के बाद सड़कों पर फिर सारे वाहनों ने दौड़ना शुरू कर दिया। रात दिन चलते वाहनों को देखकर एनएचएआई ने भी सड़कों पर बने गडढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया। 


एनएचएआई में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने मंगलवार तक मेजबान होटल से लेकर रोजा अड्डे तक सड़क पर बने छोटे बड़े गडढों को बजरी तारकोल से भरकर पैच लगा दिया। रोजा अड्डे मुख्य चौराहे पर एक गढ्ढा बहुत ही गहरा हो गया था, जिससे कभी भी हादसा होने के खतरा था। उसे पूर्ण तरीके भर दिया गया। इस दौरान सड़क पर एक एक बार तरफ के वाहनों को रोक रोक कर चलाया गया।