शाहजहांपुर । शाहजहांपुर शहर के सटे चिनौर गांव में होली एंजिल स्कूल के पास रविवार शाम कैलाश वर्मा-पुत्र आकाश की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि आकाश और उसका भाई प्रकाश बाइक से कहीं से आ रहे थे। तभी उनकी बाइक चिनौर तिराहे पर एक कार से टकरा गई थी। इसके बाद मारपीट हुई। कुछ देर बाद मामला शांत हो गया।
दोनों भाई घर चले गए। कार सवार लोग काफी दबंग थे, इसलिए कैलाश वर्मा अपने बेटे आकाश को लेकर समझौतेेके लिए कार सवारों के पास जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही कार सवार युवकों ने आकर कैलाश और उसके बेटे आकाश को सामने से सीने पर गोली मार दी। दोनों जख्मी होकर गिर गए। दोनों को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हत्या करने वाले गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं।
इस मामले में सदर थाने के इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने बताया कि हत्या करने वालों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। हत्यारे गांव के ही बताए जा रहे हैं। अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पर पुलिस तेजी के साथ हत्यारों को पकड़ने की कोशिश में है।