सेना क्षेत्र में भी बरती जा रही कड़ी सावधानी


शाहजहांपुर । कोरोना वायरस के मददेनजर सेना ने पहले ही एहतियात बरतने शुरू कर दिए थे। जैसे जैसे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे सेना ने और भी सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं। हर तरफ कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बैरियर पर तो पहले ही कड़ी पूछताछ और जांच होती थी, अब तो यहां सेनेटाइजर का स्प्रे करने वाले पंखे भी लगा दिए गए हैं। जो भी कोई भी बैरियर से अंदर आएगा, उसे पंखे के सामने खड़ा होना पड़ेगा, पंखें से सेनेटाइजर का फौव्वारा सामने वाले व्यक्ति पर जाएगा, जिससे उसका पूरा शरीर सेनेटाइज हो जाएगा। हालांकि इस व्यवस्था के कारण लोगों को लाइन लगानी पड़ती है। आज कल तो धूप भी बहुत हो रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोगों को कुछ तो परेशानी उठानी ही पड़ेगी। सेनेटाइज करने से पहले अंदर आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाती है। बताया जाता है कि सेना ने रामलीला ग्राउंड के सामने वाला गेट पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।