रोजा में ट्रेन से कूदे पांच मजदूर, सभी किए गए क्वारंटीन


रोजा, शाहजहांपुर । रोजा रेलवे स्टेशन से गुजर रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पांच प्रवासी मजदूर कूद पड़े। स्टेशन पर जीआरपी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी मौके पर ही पकड़ लिया। कन्ट्रोल सहित रोजा पुलिस को सूचना दी गई। रोजा पुलिस ने सभी को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया।


लुधियाना से सीतापुर जा रही ट्रेन संख्या 04618 श्रमिक स्पेशल से रोजा स्टेशन पर रविवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे पांच प्रवासी मजदूर चलती ट्रेन से कूद पड़े। ट्रेन की गति धीमी थी, किसी को कोई चोट नहीं लगी। चलती ट्रेन से मजदूरों को उतरता देख  रोजा जीआरपी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए मजदूरों में चार मजदूर शाहजहांपुर के एक मजदूर हरदोई का है। 


ट्रेन से कूदने वालों में दीपक कुमार, अशोक कुमार, पुष्पेंद्र कुमार , इंद्रपाल निवासी थाना अल्हागंज और अवनीश थाना पचदेवरा हरदोई लुधियाना से सीतापुर जा रही श्रमिक स्पेशल  से अपने घर वापस आ रहे थे।  सभी के पास सीतापुर तक का टिकट था। इन सभी को पहले सीतापुर ही उतरना था। ट्रेन के रोजा में धीरे होने पर यह सभी प्लेटफार्म के आखिरी कोने पर उतर गए। जीआरपी पुलिस ने सभी उतरते देख लिया। उन्हें पकड़ रोजा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रोजा पुलिस ने सभी थाने की गाड़ी से रेयान स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया।


रोजा जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि सुबह ट्रेन संख्या 04618 से पांच प्रवासी मजदूर स्टेशन पर उतर गए थे।  प्लेटफार्म पर डयूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल गजराज सिंह यादव, कांस्टेबल विद्यासागर यादव और जसवंत सिंह ने सभी तुरन्त पकड़ लिया। सभी को रोजा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। रोजा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि सुबह एक ट्रेन से पांच मजदूर उतर गए थे, जिन्हें रेयान स्कूल में क्वारंटीन सेंटर भेज दिया।