न्यूयॉर्क में 24 हजार से ज्यादा की मौत, US में संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पास

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अब तक कोरोना वायरस के कुल तीन लाख 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।



नई दिल्ली । पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप है। कोरोना संक्रमण से अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। न्यूयॉर्क शहर में अब तक कोरोना वायरस के कुल तीन लाख 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शहर में कोरोना से अब तक 24,576 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 1,166,662 है और इससे मरने वालों की संख्या 67 हजार को पार करके 67,829 हो चुकी है।


वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कोरोना वायरस (COVID0-19 सोमवार को मई के अंत तक लगभग एक महीने के लिए आपातकाल बढ़ाने की घोषणा की। अबे ने संक्रमण पर मौजूदा स्थिति पर विशेषज्ञों के मूल्यांकन का हवाला देते हुए कहा कि रोगियों की संख्या में इतनी कमी नहीं आई है। अस्पतालों पर अभी दबाव है। देश में 15,000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।


पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,083 नए मामले सामने आए। इस दौरान 22 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक 20,186 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 5,590 मरीज ठीक हो दए हैं और 462 लोगों की मौत हो गई है।  212,511 टेस्ट अभी तक हो गए हैं। 


- देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरे अमेरिका में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि साल के अंत तक कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सिन विकसित कर ली जाएगी।


- समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अब तक कोरोना वायरस के कुल तीन लाख 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शहर में कोरोना से अब तक 24,576 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 1,166,662 है और इससे मरने वालों की संख्या 67 हजार को पार करके 67,829 हो चुकी है।


समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के चलते एक्सपो 2020 दुबई (Expo 2020 Dubai) को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह आयोजन पेरिस में किया जाएगा, जो कि 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच आयोजित होगा।


(COVID-19) के 10,581 मामले सामने आए हैं और 76 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार इससे एक दिन पहले सबसे ज्यादा 10,633 मामले सामने आए थे। देश में अब तक 1,45,268 मामले सामने आए हैं। अब तक 1,356 लोगों की मौत हो गई है।  


- ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में साझा की गई जानकारी को लेकर चीन को कई सवालों के जवाब देने होंगे। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चीन को और पारदर्शी होने की आवश्यकता है। हालांकि, उसकी भूमिका पर पोस्टमार्टम अभी नहीं किया जाना चाहिए। सिंगापुर में कोरोना वायरस के 573 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यहां अब तक 18,778 मामलों की पुष्टि हो गई है।


- ब्राजील में कोरोना वायरस (COVID-19) से पिछले 24 घंटे में 4,588 नए मामले सामने आ गए हैं और 275 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार देश में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं मेक्सिको में 1,383 नए मामले और 93 लोगों की मौत हो गई है। यहां 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। 


- दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के 35,21,335 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2,46,910 लोगों की मौत हो गई है और 10,86,863 लोग ठीक हो गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार 4 मई 2020 सुबह 7.30 बजे तक 219 देश और क्षेत्र में वायरस मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 181 देशों ने मौत की रिपोर्ट दी है। यूरोप में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 14, 33,543 मामले सामने आ गए हैं। 2,46,910 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10,86,863 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं एशिया में 2,39,385 मामले सामने आ गए हैं। 9,132 लोगों की मौत हो गई है और 1,24,047 लोग ठीक हो गए हैं।


- न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस (COVID-19)का एक भी मामला सामने नहीं आया। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार 16 मार्च के बाद के बाद पहली बार हुआ है जब इस देश में कोरोना का  एक भी मामला सामने नहीं आया। देश में अबतक कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई है और 1,487 मामले सामने आए हैं।


- चीन के हुबेई प्रांत में पिछले 30 दिन से एक भी मामला सामने नहीं आया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सिन्हुआ के हवाले से जानकारी दी है कि प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि रविवार तक, हुबेई में अब एक भी केस नहीं है। बता दें कि वायरस के फैलने की शुरुआत पिछले साल दिसंबर  में यहीं से हुई थी।


- जर्मनी में कोरोना वायरस का 679 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई है। राटयर्स के अनुसार देश में एक लाख से 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और लगभग 6700 लोगों की मौत हो गई है।


आठ सप्ताह के राष्ट्रीय लॉकडाउन में ढील देने से पहले कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 174 मौतें हुईं। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सिन्हुआ के हवाले से जानकारी दी है कि 10 मार्च को लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से देश में सबसे कम मौतें हुई हैं। आज से इटली में लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। इटली में 2 लाख 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और लगभग 29 हजार लोगों की मौत हो गई है।


- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें  उनका मानना है कि साल के अंत तक कोरोना वायरस के लिए एक टीका उपलब्ध होगा। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज वर्चुअल टाउन हॉल में इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास साल के अंत तक एक टीका होगा। हमारे पास बहुत जल्द एक टीका होगा।'