शाहजहांपुर । शहर से देहात तक लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बिना मास्क लगाए व ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही, लाकडाउन के दौरान शाम सात बजे के बाद बेवजह सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लोगों को फटकार लगा रही है।
एसपी डा. एस चनप्पा के आदेश पर अभियान चल रहा है। पुलिस ने बुधवार को खिरनीबाग चौराहा, लाल इमली चौराहा, पुवायां रोड, निगोही रोड, बरेली मोड़, गर्रा फाटक, केरूगंज चौराहा, हरदोई बाइपास आदि स्थानों पर चेकिंग की। बिना मास्क लगाए लोगों को रोका। उनकी फटकार लगाई। 100 रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे लोगों पर भी शिकंजा कसा। पुलिस को चेकिंग करता देख कुछ लोग बाइक पीछे मोड़कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। आगे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दी। पुलिस ने भाग रहे लोगों को दबोच उनके खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही पुलिस टीमों ने बिना मास्क के बाजारों में घूम युवक, युवती, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। जुर्माना वसूल किया। साथ ही पुलिस ने बैंकों को चेक किया। बाहर लगी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा।
मास्क न लगाए 61 लोगों का चालान
टीएसआई विपिन शुक्ला ने बताया कि 61 चालान बिना मास्क, 72 एमबी एक्ट व 18 नो-एंट्री में खड़े वाहनों के लिए। चौक पुलिस ने 20 बिना मास्क, 20 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व चार लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के चालान किए।
रोजा पुलिस ने 1300 रुपये जुर्माना वसूला
रोजा पुलिस ने बुधवार को मुख्य चौराहा पर चेकिंग की। बिना मास्क लगाए व बाइक पर सवार दो सवारी वालों से जुर्माना वसूल किया। वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1300 रुपये का जुर्माना वसूल किया।
10,584 लोगों का हुआ चालान
कोरोना संक्रमण को लेकर लाकडाउन चल रहा है। लाकडाउन में अब तक 456 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। 1080 लोग गिरफ्तार हुए। 10 हजार 584 लोगों का चालान हुआ। 311 वाहन सीज हुए हैं।