लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलने पर हाईकोर्ट में पीआईएल


लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार को ऑनलाइन अर्जी भेजकर शराब की दुकानें बंद कराने की मांग। अर्जी को पीआईएल मानकर उचित आदेश पारित करने की आवाज उठाई है। इलाहाबाद के वकील ने अर्जी दाखिल की। वकील ने कहा कि इससे महामारी का खतरा बढ़ने का भय है।


लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलीं तो लोग इस कदर टूट पड़े जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका पैदा हो गई है। इस दौरान देश के कई राज्यों में शराब की दुकानों पर कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए थे।


शराब की दुकानों पर  पुलिस नजर रखेगी


उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी सोमवार को ऐसे ही हालात थे। शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने सख्ती करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने कहा है कि दुकान के बाहर यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। वहीं, शराब की दुकानों पर स्थानीय पुलिस नजर रखेगी। इसके अलावा उड़का दस्तों का भी गठन किया गया है। ये अचानक अलग अलग स्थानों पर दुकानों का निरीक्षण करेंगे।