लॉकडाउन में शादी हुई और मौत भी हो गई


शाहजहांपुर । पंखे का प्लग बिजली के बोर्ड में लगाते वक्त युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की 25 दिन पहले ही शादी हुई थी। युवक की मौत से उसकी पत्नी तथा परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और शव को पीएम के लिए भिजवाया।


तिलहर के भक्सी मोहल्ला निवासी भगवान दास कश्यप ने बताया कि मंगलवार रात परिवार के सभी लोग छत पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान खाना खाकर उसका 24 वर्षीय छोटा भाई नीचे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद तेज आवाज गिरने की आई, जिस पर वह लोग नीचे गए तो आलोक के हाथ में पंखे का तार था और वह बेसुध पड़ा था। सभी लोग आलोक को अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भगवान दास ने बताया कि आलोक अपने कमरे में पंखे का तार लगा रहा था, तभी उसको करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।


भगवान दास ने बताया कि आलोक की इसी महीने में 2 मई को निगोही के रतूली गांव की प्रीति कश्यप के साथ शादी हुई थी। प्रीति सभी लोगों को छत पर खाना खिला रही थी। आलोक की अचानक हुई मौत से प्रीति बेसुध हो गई। उन्होंने बताया कि आलोक सब्जी तथा बर्फ का ठेला लगाता था। 1 वर्ष पहले उनके पिता साधु राम का भी निधन हो गया था। आलोक की मौत पर उसकी मां राम श्री, भाई भगवान दास, रामदास, संजय और अनिल का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।


लाकडाउन के दौरान हुई थी शादी


=भगवान के भी खेल कैसे हैं यह आज तक कोई नहीं जान पाया,, आलोक और प्रीति की शादी को अभी 25 दिन ही हुए थे। अचानक ऐसा हादसा हुआ कि प्रीति का सुहाग गुजड़ गया। आलोक के घर में प्रीति की चीखें सभी को अंदर तक झकझोर रही थीं, प्रीति की चीखें सुनकर सभी की आंखें नम थीं। 2 मई को आलोक की शादी होना तय थी, लॉक डाउन होने के कारण कुछ रिश्तेदारों ने लाक डाउन के बाद शादी करने की बात कही, लेकिन ग्रह नक्षत्रों को लेकर परिजनों ने 2 मई को ही शादी करने का फैसला कर लिया। आलोक की 2 मई को प्रीति के साथ 5 लोगों के साथ जाकर शादी कर ली लेकिन किसी को क्या पता था कि 25 दिन में ही प्रीति का सुहाग उजड़ जाएगा। शादी की दावत सहित विदा, गौना होना अभी बाकी था।