लखनऊ के आइसक्रीम फैक्ट्री संचालक समेत पांच पर मुकदमा


सीतापुर । लखनऊ के आइसक्रीम फैक्ट्री संचालक सहित पुलिस ने पांच पर केस दर्ज किया है। इन पर महामारी फैलाने का आरोप है। खैराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई ठेले कब्जे में लिए हैं। एसओ खैराबाद का कहना है कि खैराबाद स्थित एक स्थान पर लगे माल को भी जब्त किया गया है।


ईद पर्व पर खैराबाद कस्बे के कुछ स्थानों पर धड़ल्ले से आइसक्रीम बेची जा रही थी। एसओ खैराबाद अजय यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर मिली सूचना के बाद कई स्थानों पर दबिश देकर आइसक्रीम और ठेलों को जब्त किया गया। बताया कि लखनऊ के महानगर से इस आइसक्रीम की सप्लाई फैक्ट्री के माध्यम से तारीक नामक व्यक्ति ने की थी। खैराबाद पहुंचकर उसे स्टोर में रखकर सप्लाई की जा रही थी। तारीक के अलावा कस्बे के मसवासी टोला निवासी रफी, खारा कुआं निवासी करीम, कांशीराम कालोनी निवासी आदित्य और कमाल सरांय निवासी रामविलास के विरुद्ध धारा 279, 270 और तीन महामारी अधिनियम 1897 के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया निरुद्ध आरोपियों में से रामविलास को गिरफ्तार कर लिया गया है।