क्वीनमेरी अस्पताल में 10 दिन का नवजात चोरी, कर्मचारी पर आशंका


लखनऊ। लखनऊ के क्वीनमेरी अस्पताल में रविवार को नवजात की चोरी का मामला सामने आया है। अस्पताल के प्रसूता विभाग में दस दिन पहले हरदोई की रहने वाली ममता ने ऑपरेशन से शिशु को जन्म दिया। शनिवार शाम को बच्चे का पिता जगदीश बच्चे को वेटिंग एरिया में छोड़ शौचालय गया था, जबकि मां वार्ड में भर्ती थी। जब पिता लौटे तो बच्चा गायब था। ये देखकर उसने शोर मचाया, सभी वार्ड में बच्चे की तलाश की गई पर बच्चा नहीं मिला।


आशंका जताई जा रही है कि विभाग में मौजूद किसी कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया है। संदिग्ध व्यक्ति को लेकर जब वार्ड में जानकारी एकत्र की गई तो मरीजों ने ऐसे किसी शख्स को देखने से इंकार किया। विभाग के कर्मचारी ने बताया कि पहले तल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि उसमें कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो सका क्योंकि वे खराब पड़े थे। इस घटना से विभाग में खराब उपकरण होने की बड़ी चूक सामने आती है।


पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। फिलहाल किसी कर्मचारी के वारदात में शामिल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
डॉ स्मृति अग्रवाल, प्रवक्ता क्वीनमेरी