कोरोना की दहशत: बाहरी लोग पहले अस्पताल, फिर पहुंच रहे घर


शाहजहांपुर । कोरोना संक्रमण को लेकर लाकडाउन चल रहा है। शाहजहांपुर जिले में अब तक 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ चुकी है। इनमे 17 एक्टिव केस हैं। जबकि थाईलैंड का नागरिक व कलान के रूकनपुर का युवक ठीक हो चुका है। जिन जगहों पर केस मिले हैं। वे गलियां सील हैं। वहां के लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है। पाजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी-पीएचसी पर रोजाना थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्धों का सैंपल भेजा जा रहा है। अब तक की बात करें, तो 2164 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। 42 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। साथ ही बुधवार को भी कई लोगों का सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज में 22 लोगों का सैंपल लिया गया है।


पुलिस ने सील गलियों से नहीं निकलने दिया


= मोहम्मद जई मोहल्ले में कोरोना पाजिटिव केस आने के बाद मोहल्ले को सील कर दिया गया था। गलियों में बैरियर लगा दिया गया। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। ताकि मोहल्ले में न कोई आ सके और न ही कोई जा सके। बुधवार को कई लोगों ने बहाना बनाकर मोहल्ले से निकलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। सभी को वापस किया। कहा कि यह सब कुछ आपकी सुरक्षा के लिए ही हो रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी लोगों की स्क्रीनिंग की।


कालेज व अस्पताल को किया सेनिटाइज


= कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे जिले को सेनिटाइज किया जा रहा है। दमकल टीम भी रोजाना सेनिटाज करने के लिए निकल पड़ती है। बुधवार को दमकल टीम ने जिला अस्पताल और एसएस कालेज में जाकर सेनिटाइज किया। बता दें कि सेनिटाइज में अब तक लाखों लीटर पानी खर्च हो चुका है।


बाहरी लोग करा रहे स्क्रीनिंग, फिर जा रहे घर


= मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे स्क्रीनिंग की सुविधा है। गेट के सामने ही एक सेंटर बना हुआ है। वहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगी रहती है। बताया जा रहा है कि बाहर से आए लोग काफी जागरुक हुए हैं। पहले अपनी जांच करा रहे हैं, फिर घर को जा रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जांच केंद्र पर ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है।