कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, 9 घायल


लखनऊ । नगराम के अयोध्या का पुरवा गांव में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चले। इसमें एक पक्ष से मां व उसके चार बेटों का सिर फट गया। जबकि, दूसरे पक्ष की महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का इलाज कराने के साथ ही दोनों पक्षों की तहरीर पर महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


नगराम में अनैया के मजरे अयोध्या का पुरवा गांव निवासी राजेश की पत्नी संगीता सुबह मकान के पास खाली जमीन पर कूड़ा डालने गई थी। आरोप है कि वहां पर मौजूद पड़ोसी रामचंद्र की पत्नी रेशमा ने कूड़ा डालने से मना कर दिया। इस पर महिलाओं के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। इस बीच दोनों पक्षों के परिजन मौके पर जमा हो गए और जमीन पर कब्जेदारी को लेकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष के रामचंद्र की पत्नी रेशमा व उसके तीन बेटों गुड्डू, राजन और राहुल के सिर फट गए, जबकि सुधांशू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष से राजेश व पत्नी संगीता, बहन अंजली, जागेश्वर व बेटी रीतू जख्मी हो गए। इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सोनकर का कहना है की संगीता की तहरीर पर राजन, राहुल, रेश्मा सहित चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ रेश्मा की तहरीर पर राजेश, जगदीश, संगीता, जागेश्वर, जनक लली व अंजली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।