कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए सेरोसर्वे कराएगी सरकार


नई दिल्ली । कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए सरकार सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 हॉटस्पॉट शहरों में सेरोसर्वे कराएगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और अन्य एजेंसियों के शोधकर्ताओं ने इसको लेकर एक प्रोटोकाल तैयार किया है। इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइजेएमआर) में समुदाय आधारित सर्वे को लेकर प्रकाशित प्रोटोकाल के मुताबिक इन 10 शहरों के अलावा 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 60 जिलों में में भी यह सर्वे कराया जाएगा।


इन जिलों का निर्धारण 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के मामलों के आधार पर किया जाएगा। इन्हें चार श्रेणियों-शून्य, निम्न, मध्यम और उच्च में बांटा गया है। सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 शहरों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, ठाणे, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और सूरत शामिल हैं। आइसीएमआर ने कहा है कि प्रत्येक श्रेणी से 15 जिलों का चयन किया जाएगा। कुल 24 हजार लोगों के नमूनों की जांच की जाएगी।


सामुदायिक संक्रमण के ट्रेंड का पता लगाने के लिए लोगों के खून के सीरम की जांच की जाएगी। हर जिले में 10 क्लस्टर से 400 लोगों के नस से खून का नमूना लिया जाएगा। एक घर से सिर्फ एक व्यक्ति के ही नमूने लिए जाएंगे। सर्वे के नतीजों से आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। इससे संबंधित जिलों में ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन को बनाए रखने को लेकर भी फैसला करने में मदद मिलेगी।


गौरतलब है कि लॉकडाउन में छूट और आवागमन की सुविधाओं की सीमित बहाली के बुरे नतीजे अब सामने आने लगे हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में न सिर्फ संक्रमण तेजी से फैल रहा है बल्कि नगालैंड जैसे राज्य जो अभी तक ग्रीन जोन में थे वहां भी संक्रमित मिलने लगे हैं। चेन्नई से लौटे तीन लोगों को नगालैंड में संक्रमित पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6,977 नए मामले मिले हैं और 154 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1,38,845 हो गए हैं जिसमें 77 हजार एक्टिव केस हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है।