गर्मियों में इंडोर प्लांट्स को ऐसे रखें हरा-भरा

गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या आपको ही नहीं पेड़-पौधों को भी होती है जिसकी वजह से वो सूखने लगते हैं। तो आज हम इंडोर प्लांट्स को ऐसे मौसम से कैसे रखे हरा-भरा ।



इंडोर प्लांट्स को घर में रखने से धूल-गंदगी में काफी हद तक कमी आती है। प्रदूषण के साथ ये ध्वनि प्रदूषण को भी कम करते हैं। तो इन्हें कैसे रखें हरा-भरा, जानेंगे यहां।


1. हाउसप्लांट्स पर धूल या ग्रीस जम जाती है। पत्तियों की सफाई के लिए मुलायम कपड़े को पानी में भिगोकर इस्तेमाल करें। मुलायम पत्तियों के लिए सॉफ्ट कॉस्मेटिक ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।


2. पौधे किसी मौस में आराम करते हैं तो किसी मौसम में तेजी से बढ़ते हैं। बढ़त के दौरान इनकी खाद-पानीकी जरूरत भी बढ़ जाती है।


3. मिट्टी के ऊपरी सतह पर सफेद पर्त दिखे, कंटेनर के आसपास सफेद लकीर सी दिखने लगे या पत्तियां जली हुई दिखें तो इसका अर्थ है कि पौधे में खाद-पानी ज्यादा हो गया है। जड़ों में नमक पैदा होने से पौधे बीमार पड़ सकते हैं।


4. मिट्टी तैयार करने के लिए खाद में थोड़ा नमक डालें और इसे मिट्टी में मिला लें। मिट्टी से पहले गमले में छोटे-छोटे कंकड़ डालें, जिससे पानी सही ढंग से बाहर निकले।


5. सीढ़ी के नीचे या कमरे के कोने में चौड़ी पत्ती वाला पाम बेहतर दिखता है।


6. प्लांट्स का चयन कमरे के क्षेत्रफल, इंटीरियर व वॉल पेंट्स के हिसाब से करें। जगह कम हो तो गमलों के लिए स्टैंड रख सकते हैं। घर छोटा है तो छोटे प्लांट्स व कंटेनर अच्छे लगेंगे। ध्यान दें कि मोटे तने वाले प्लांट्स छोटे गमलों में ठीक से नहीं पनप पाते।


7. मनीप्लांट्स जैसे क्लाइंबर्स को वाइन बॉटल्स में बाथरूम या किचन विंडों पर रखा जा सकता है। चाइनीज प्लांट्स या बैंबू ट्री को शीशे के जार में रखना चाहिए। किचन विंडो पर ऑर्नामेंटल कैबेज, स्पाइडर प्लांट व कंगारू वाइन भी तेजी से बढ़ते हैं।


8. पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा सूर्य की रोशनी में अपना भोजन बनाते हैं। इसलिए इन्हें सुबह की धूप अवश्य मिले। अगर यह नहीं हो तो इन्हें सप्ताह में कम से कम तीन दिन बाहर अवश्य रखें।


9. मिट्टी की ऊपरी तरह सूखी दिखे, पत्तियों के सिरे भूरे-स्लेटी दिखने लगें तो इन्हें पानी जरूर दें। इसके लिए स्प्रे का इस्तेमाल करें, जिससे पानी सही मात्रा में जड़ों तक पहुंच सके। इसके लिए स्प्रे का इस्तेमाल करें, जिससे पानी ही मात्रा में जड़ों तक पहुंच सके और पत्तियों की सफाई भी हो सके। समय-समय पर ऑर्गेनिक कीटाणुनाशक भी डालें।


10. वर्मी कंपोस्ट व गोबर की खाद ज्यादातर इंडोर प्लांट्स के लिए अच्छी होती है। बेहतर है कि इस बारे में किसी एक्सपर्ट से जानकारी लें।