दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग, एक लाख की नगदी जली


मीरानपुर कटरा। मेन बाजार घासमंडी में मंगलवार रात एक बिल्डिंग में स्थित जनरल स्टोर व गोदाम में आग लग गई। बिल्डिंग से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर-शराबा किया। लोग घरों से बाहर आए। बिल्डिंग के मालिक को सूचना दी। बाल्टियों व पाइप से पानी डाल आग को बुझाने में जुट गए। करीब दो घंटें की मशक्कत के बाद पब्लिक ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक लाख की नगदी व लाखों का सामान राख हो चुका था। 


सगे भाइयों की हैं दुकान व गोदाम बना 


बिल्डिंग मोहल्ला मुगलानक निवासी सगे भाई जहीर और मोबिन की हैे। पहली मंजिल पर दोनों भाइयों की जनरल व किराना स्टोर की दो दुकानें हैं। दूसरी मंजिल पर दो कमरों में गोदाम हैं। देर रात पड़ोसियों ने बिल्डिंग से धुंआ निकलता देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। मोटर में लगाकर पानी के पाइप और बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। जानकारी होने पर दुकान मालिक आए। दुकान का शटर खोला। देखा कि भीषण आग लगी हुई थी। 


मालिकों ने आगजनी की आशंका जताई


बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन नहीं है। दोनों भाई दोपहर में सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक एक बजे दुकानें बंद कर घर चले गये थे।  मंगलवार रात करीब दस बजे रहस्मय तरीके से दुकानों में आग लगी, जो ऊपरी मंजिल के गोदामों तक पहुंच गई। मालिक जहीर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बंद बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन नहीं है। आग लगना संदेह पैदा कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।


पुलिस ने भी आग बुझाने की कोशिश


आग की लपटों को देख हर कोई दहशत में था। इसी दौरान पहुंची पुलिस ने भी लोगों का साथ दिया। आग बुझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आधीरात के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। मालिकों ने बताया कि दुकानों में रखी एक लाख की नगदी समेत लाखों का सामान राख हो गया है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं लग सकी हैे। 


देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम, भड़की पब्लिक


भीषण आग को देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन समय पर फायर टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसी दौरान लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को लेकर पब्लिक ने नाराजगी जताई और टीम को घेर लिया। वापस जाने के लिए शोर मचाया। सीओ व एसओ ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने सुलघ रही आग को पूर्ण रूप से बुझाया। 


महिलाएं भी आग बुझाने में जुटीं 


दुकानों में आग लगने के बाद आसपास के लोग व उनके घरों की महिलाएं भी आग बुझाने में जुटी रहीं। महिलाओं ने घरों में लगी टंकी में पाइप लगाया। बाहर के लिए फेंका। महिलाएं बाल्टियों में पानी भरती रहीं। पुरुष बाल्टियों से पानी डाल आग बुझाते रहे।