डिप्टी सीएमओ समेत कई कर्मचारी हुए होम क्वारंटीन


शाहजहांपुर । कोरोना की जांच के लिए रोजाना संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को सैंपल लेने वाले डिप्टी सीएमओ डा. लक्ष्मण समेत कई कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था। उनकी सुरक्षा को लेकर सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन रहना पड़ेगा। अब उनकी जगह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, पूरे जिले की बात करें, तो पांचों तहसीलों में 31 हजार से अधिक लोग होम क्वारंटीन हैं।


153 की रिपोर्ट आना बाकी


= प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद सैंपलिंग का ग्राफ बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोजाना जांच कर रही हैं। शनिवार को को भी कई लोगों के सैंपल लिए गए। सैंपल को लखनऊ भेजा गया। शाहजहांपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अब तक 1981 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 153 की रिपोर्ट आना बाकी है।


165 टीमें कर रही काम


जिन जगहों पर कोरोना पॉजिटीव केस मिले हैं। वहां टोटल 165 टीमें काम कर रही हैं। 20713 परिवार है। एक लाख 23 हजार 882 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। बाहर से आए कुल 700 लोग हैं। 37 संदिग्धों की संख्या है। अब तक 14 केस पॉजिटीव आए। थाईलैंड का नागरिक सही हो चुका है।


बनारस से लौटे युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा


खुटार क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी युवक बनारस में पढ़ाई कर रहा था। 19 मई को वह अपने घर वापस आया था। तभी से उसे खांसी, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसी को देखते हुए परिजनों ने 108 एम्बुलेंस चालक को बुलाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डाक्टरों ने युवक की थर्मल स्क्रीनिंग की। जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।