दिन में छज्जे और रात को छत बनी मोहम्मद जई वालों का सहारा


शाहजहांपुर : मोहम्मद जई मोहल्ले में मुंबई से आए बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के चंद मिनटों बाद ही पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया था। पिछले तीन दिन से मोहल्ले के लोग घरों कैद हैं। ईद का त्योहार भी उन्हें घरों में ही मनाना पड़ा। घरों से निकलते ही उनका सामना गली में तैनात पुलिस से होता है। पुलिस को देखते ही वे घरों में घुस जाते हैं। दिन में मोहल्ले वाले छज्जों और खिड़कियों से बाहर झांकते हुए नजर आते हैं। रात को छतों पर टहलते हुए दिखाई देते हैं। बहुत जरुरतमंद लोग ही कारण बताकर सील गलियों से निकल पा रहे हैं।


कारण न बता पाने पर पुलिस ने लौटाया


= मोहम्मद जई मोहल्ले में मंगलवार सुबह कई लोगों ने निकलने की कोशिश की। बैरियर पर बैठी पुलिस ने लोगों को रोक लिया। जिन लोगों ने कारण बता दिया। उन लोगों को पुलिस ने जाने दिया, लेकिन जो लोग कारण नहीं बता सके। पुलिस ने उन लोगों को गली से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। साथ ही पुलिस ने कई लोगों को सबक भी सिखाया। लोगों से घरों में रहने की अपील की। कहा कि यह सबकुछ आपती सुरक्षा के लिए ही है।


दरवाजे, खिड़की, दीवारों को सेनिटाइज किया


= अग्निशमन विभाग की टीम मंगलवार को भी मोहल्ला मोहम्मद जई पहुंची। पांचों गलियों में स्थित मकानों की दीवार, खिड़की, दरवाजों को सेनिटाइज किया। साथ ही सड़क को भी सेनिटाइज किया गया। इसके अलावा टीम ने रोड पर स्थित कमला नर्सिंग होम को सेनिटाइज किया। टीम ने कांट के नगला बनवारी व पोस्टमार्टम हाउस को भी सेनिटाइज किया।=


199 टीमें कर रही काम


अपै्रल से अब तक जिले में कुल19 कोरोना पाजिटिव मिले। इनमे से थाईलैंड का नागरिक व कलान का युवक सही हो गया। बता दें कि इन जगहों पर कुल 199 टीमों ने काम किया। एक किलोमीटर के दायरे में कुल 23 हजार 639 परिवारों की स्क्रीनिंग कराई गई। वहीं, निगरानी समितियां बाहर से आए लोगों पर नजर रख रही हैं। ग्रामीण भी बाहर से आए लोगों की सूचना दे रहे हैं।


अब तक 2104 लोगों का लिया सैंपल


= कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। पूरे जिले में थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। बता दें कि अब तक टीमों ने 2104 लोगों के सैंपल लिए है। 21 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। 19 पाजिटिव केस मिले। दो सही भी हो चुके हैं। जिले में कुल 17 एक्टिव केस ही है। मंगलवार को टीमों ने 25 से ऊपर लोगों के सैंपल लिए। एक को क्वारंटीन भी किया गया।


39 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई


= खुटार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आए 39 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की गई। सभी युवकों को 14 दिन तक घर पर रहने की हिदायत दी गई। पीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते लोग विभिन्न- विभिन्न जगहों से आ रहे हैं। क्षेत्र वासियों व नगर वासियों के सहयोग से लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।