बिलहरी में घर घर जाकर की गई थर्मल स्क्रीनिंग


शाहजहांपुर । हाटस्पाट बिलहरी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। इसी के साथ राजस्थान और मुंबई से आए 13 लोगों को नगर क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल के लिए जिला मुख्यालय भेजा।


बिलहरी गांव में गांव की सड़कें तो सील रहीं, लेकिन ग्रामीण खेतों के द्वारा इधर-उधर घूमते नजर आए। लोगों ने अपने खेतों में जाकर काम भी किया। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों ने गांव के प्रत्येक घर में जाकर घर के सदस्यों की जानकारी ली और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुजुर्ग तथा बच्चों का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। सीएचसी चिकित्साधीक्षक डा. कमरुज्जमा ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ससुराल के 23 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट लगभग 3 दिन बाद मिलेगी। इन सभी को घरों में ही क्वारंटीन किया गया है।


उधर उन्होंने बताया कि नगर के नजरपुर, उम्मरपुर, सितारगंज, खनपुरा में बीते दिनों राजस्थान तथा मुंबई से 13 लोग आए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से राजस्थान से आने वाले 2 मजदूरों को तेज बुखार निकला है। सभी 13 लोगों को एहतियात के तौर पर सैंपल के लिए जिला मुख्यालय रविवार को भेजा गया। इनके परिवार के सदस्यों को इनसे दूरी बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।


सब्जी बेचने के लिए गांव में 2 लोग हुए अधिकृत


=प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉटस्पॉट बिलहरी गांव में सब्जी बेचने के लिए दो सब्जी विक्रेताओं को अधिकृत किया है। प्रधान दिनेश गंगवार ने बताया कि यह सब्जी विक्रेता अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक सब्जी बेचने का काम करेंगे। इन सब्जी विक्रेताओं को हाथों में ग्लब्स और मुंह पर मास्क लगाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। गांव में दूरी बनाकर यह सब्जी बेचेंगे। इसी के साथ गांव की दुकानों से किराने का सामान और दूध की बिक्री की जाएगी।