बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 228 नए मरीज मिले


पटना : बिहार में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना के 228 नए मरीज मिले। ये मरीज 24 जिलों के हैं। यह राज्य में एक दिन में सर्वाधिक नए मरीजों का आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 211 मरीज 21 मई को मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2394 हो गई। वहीं, सारण निवासी 48 साल के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गई। मौत के बाद हुई कोरोना जांच में मृतक पॉजिटिव पाया गया। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। पीएमसीएच प्रशासन ने मौत की पुष्टि की है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले जिलावार अपडेट के अनुसार राज्य में 97, दूसरे अपडेट के अनुसार 82 और तीसरे के अनुसार 49 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही एक दिन पूर्व के 2166 और 228 पॉजिटिव मरीज को जोड़कर कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2394 हो गई। विभाग के अनुसार वैशाली में 24, सुपौल में 15, सीवान में 3, पटना में 10, जमुई,  बक्सर में एक-एक, लखीसराय में 2-2, बेगूसराय में 5, नवादा में 9, मधुबनी में 18, खगड़िया में 12, कटिहार में 13, गया में 10, दरभंगा में 9, मधेपुरा में 19, रोहतास में 31, अरवल में 2, बांका में 6, सीतामढ़ी में 13, प.चंपारण में 2, सारण में 4, औरंगाबाद में 13, नालंदा में 2, भागलपुर में 3 नए मामले सामने आए।


653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना जांच को लेकर सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं।