36 हजार प्रवासी होम क्वारंटीन, 284 लोग सेंटरों में


शाहजहांपुर । शाहजहांपुर जिले में अब तक 36 हजार 413 प्रवासी अपने बाहरी राज्यों से वापस आ चुके हैं, जिसमें से 36 हजार 129 प्रवासी होम क्वारंटीन किए गए हैं। ऐसा सरकारी आंकड़ा कहता है। बताय जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में 34 हजार 492 प्रवासी वापस आए हैं और शहरी क्षेत्रों में 1921 लोग घर आए हैं। इसमें निजी संसाधनों के जरिए 16 हजार 45 लोग जिले में वापस आए हैं, जबकि बीस हजार 368 लोग सरकारी संसाधनों से आए और शेल्टर होम में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इनमें से 19 हजार 168 लागों को घर भेज दिया गया। 11 हजार 93 लोग राशनकिट लेकर घर गए। 8 हजार 75 लोग बिना राशन किट घरों को गए। इस वक्त जिले के सभी शेल्टर होम में कुल 284 लोग हैं। 36 हजार 129 लोग होम क्वारंटीन हैं। सबसे ज्यादा 10 हजार 937 प्रवासी पुवायां तहसील क्षेत्र में आए हैं। तिलहर तहसील क्षेत्र में 8 हजार 575 प्रवासी आए हैं। इसी तरह से कलान तहसील क्षेत्र में 6 हजार 732 प्रवासी घरों को लौटे हैं। सदर तहसील क्षेत्र में 5 हजार 857 लोग वापस आए हैं। जलालाबाद तहसील क्षेत्र में 4312 लोग अपने घरों को इस लाकडाउन के दौरान वापस आए हैं।


यहां ताश और लूडो खेल समय बिता रहे प्रवासी


तिलहर। तिलहर के बिरियागंज मोहल्ले के जीजीआईसी क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का आना अभी भी जारी है। लेखपाल अंकुर चौधरी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक इस सेंटर पर 4350 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं, जिनमें से 4250 मजदूर सेंटर से घरों पर भेजे जा चुके हैं। घर पर भेजने वाले सभी मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित राशन किट दी जाती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुंबई, राजस्थान से 100 प्रवासी मजदूर आए हैं जिनकी जांच होना अभी शेष है। सेंटर पर मजदूर अपना समय ताश, लूडो खेल कर बिता रहे हैं। इन प्रवासी मजदूरों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। प्रतिदिन सभी की सूची बनाकर जिला मुख्यालय पर भेजी जाती है।