267 प्रवासी मजदूरों को लेकर आई तीन ट्रेनें


शाहजहांपुर । दिल्ली से देवरिया जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के स्टापेज के बाद 267 मजदूरों को शाहजहांपुर में उतारा गया। यह अपने जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के भी थे। सभी मजदूरों को बसों से उनके घर भेज दिया गया। खास बात यह है कि तीन ट्रेनों के आने के चलते पूरी रात रेल अफसरों, स्वास्थ्य विभाग कर्मियों और पुलिस के जवानों को जागकर काटना पड़ा।


लॉक डाउन-4 शुरू होने के बाद से रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए मजदूरों को घरों पर भेजने का काम शुरू कर दिया। शुक्रवार रात तीन ट्रेनों का दो-दो मिनट का स्टापेज शाहजहांपुर में दिया गया। स्टेशन अधीक्षक मनोज सिंह के मुताबिक, पहली ट्रेन 11.15 मिनट पर आई थी। इसमें से 172 प्रवासी मजदूर उतारे गए थे। दूसरी 2.25 बजे लाइन नंबर एक पर ली गई। इससे 89 और तीसरी सवेरे 6.25 आई ट्रेन से 15 मजदूरों को उतारा गया। सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके बाद उन्हें रोडवेज बसों के जरिए तिलहर, जलालाबाद, पुवायां, फर्रूखाबाद समेत दूसरे जिलों में रवाना कर दिया गया।