नहीं थम रही सोने में गिरावट, लगातार तीसरे सत्र में लुढ़का भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.14 फीसद या 2.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1680.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।



नई दिल्ली । सोने की वायदा कीमतों में गिरावट का दौर सोमवार को भी जारी है। इस तरह यह सोने के वायदा भाव में गिरावट का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है। शुक्रवार को सोने का वायदा भाव करीब 1,550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 245 रुपये की गिरावट के साथ 45,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोमवार सुबह एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.37 फीसद या 169 रुपये की गिरावट के साथ 45,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।


वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में सोमवार को बढ़त देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.46 फीसद या 195 रुपये की बढ़त के साथ 43,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत सोमवार सुबह 0.53 फीसद या 228 रुपये की बढ़त के साथ 43,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।


वैश्विक बाजार में सोमवार को सोने के हाजिर भाव में गिरावट और चांदी के हाजिर भाव में बढ़त देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.14 फीसद या 2.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1,680.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी का हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.40 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 15.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर सोने के वैश्विक वायदा भाव की बात करें, तो यह कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 0.08 फीसद या 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1697.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।


वैश्विक बाजार में सोने के अलावा दूसरी मूल्यवान धातुओं के भाव की बात करें, तो सोमवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.05 फीसद या 0.35 डॉलर की बढ़त के साथ 777 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पैलेडियम का हाजिर भाव इस समय वहां 1.93 फीसद या 41.88 डॉलर की बढ़त के साथ 2208.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ जाने के कारण आज भी सोने के हाजिर बाजार  बंद रहेंगे।