लखनऊ में एक नए मरीज में कोरोना पॉजिटिव, अब 180 संक्रमित

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 इनमें लखनऊ निवासी 109 हैं।



लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार राजधानी लखनऊ में तेजी से पांव पसार रहा है। एक के बाद एक नए इलाकों में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को ऐशबाग निवासी एक और मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद अब संक्रमितों संख्या 180 पहुंच गई है। इनमें लखनऊ निवासी 109 हैं। केजीएमयू की लैब में हुई जांच में 36 वर्षीय पुरुष व 35 वर्षीय पुरुष में वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें से एक की रि-टेस्‍टिंग हुई है। 


बता दें, सोमवार को केजीएमयू की लैब में हुई जांच में 52 वर्षीय व 24 वर्षीय महिला में वायरस की पुष्टि हुई। दोनों मरीज लखनऊ के तोपखाना निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को 131 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा था।


सोमवार को दो और महिलाओं में कोरोना की पुष्‍टि के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पहुंच गई है। इसमें लखनऊ के 109 हैं। वहीं, 26 सहारनपुर, 17 असम, नौ राजस्थान, एक झारखंड, 16 दिल्ली और एक अंडमान का पॉजिटिव मरीज है।