दूरदर्शन कराएगा हाईस्कूल और इंटर का कोर्स पूरा, दो-दो घंटे चलेंगी क्‍लास

विद्यार्थी घर पर बैठे ही दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण देखकर कक्षाएं अटेंड कर सकेंगे। 



लखनऊ। लॉकडाउन में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर केविद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए कक्षाओं का विषयवार सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। विद्यार्थी घर पर बैठे ही दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण देखकर कक्षाएं अटेंड कर सकेंगे। शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने भी इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। जल्द ही क्लासेज शुरू होगीं।


निशातगंज स्थित एसआइईटी में होगी लेक्चर की रिकार्डिग


राजधानी में 10वीं और 12वीं कक्षा में पाठ्य विषयों पर अच्छी कमांड एवं कंटेंट रखने वाले राजकीय, एडेड और निजी विद्यालयों के शिक्षकों की डीआइओएस दफ्तर की टीम ने तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद निशातगंज स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशनल टेक्नालॉजी (एसआइईटी) में शिक्षकों के लेक्चर की रिकार्डिंग की जाएगी। उसके बाद उनका प्रसारण दूरदर्शन पर होगा।


दो घंटे सुबह दो घंटे शाम चलेंगी क्लासेज कक्षाओं का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कक्षाओं का प्रसारण दूरदर्शन पर दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को होगा। किसी भी प्रकार जिज्ञासा होने पर विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके उसका समाधान भी पा सकेंगे। विज्ञान के बच्चों को प्रैक्टिकल की भी सुविधा भी दी जाएगी।


शासन के निर्देश पर सोमवार से राजधानी के भी यूपी बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों में ऑन लाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जो विद्यालय अथवा शिक्षक इसमें रुचि नहीं लेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने यह निर्देश जारी किए हैं।राजधानी में सबसे पहले मोहनलालगंज के उतरावां स्थित राजकीय हाई स्कूल की शिक्षिका आकांक्षा पाठक ने विषयानुसार लेक्चर के वीडियो यूट्यूव पर अपलोड करना शुरू किया था। उसके बाद राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन रोड, गोसाईगंज राजकीय हाई स्कूल, सरोसा भरोसा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की वंदना तिवारी ने यूट्यूब और वाट्सएप पर वीडियो पोस्ट कर घर बैठे बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू की।


क्‍या कहते हैं निदेशक माध्यमिक शिक्षा? 


निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय के मुताबिक, माध्यमिक विद्यालयों में ऑन लाइन क्लासेज के साथ ही 10वीं और 12वीं के बच्चों का विशेष ध्यान रखने के लिए उनकी क्लासेज दूरदर्शन पर चलाने की योजना बनाई गई है। विद्यार्थी घर बैठे दूरदर्शन से विषयवार लेक्चर देख सकेंगे।