देशभर में संक्रमितों की संख्या 14,792 हुई, अब तक 488 लोगों की मौत


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 957 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,792 हो गई है। जिसमें 12,289 सक्रिय हैं, 2015 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 488 लोगों की मौत हो गई है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2274 सैंपल के टेस्ट में कल 67 नए मामले सामने आए है। पिछले दो तीन दिनों में कोरोना का मामला कम हुआ है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मामले और भी कम होंगे।


कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 नए केस सामने आए हैं। राज्य में 384 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 14 की मौत और 104 ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, देश में कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी है। अगर उम्र के हिसाब से विश्लेषण किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है। 45-60 फीसदी के उम्र के मरीजों में 10.3 फीसदी, 60 से 75 साल के मरीजों में 33.1 फीसदी और 75 साल से ऊपर के मरीजों में 42.2 फीसदी मृत्युदर रही है।