अमेरिका में कोरोना वायरस से 31 हजार लोगों की मौत, 6 लाख से ज्यादा मरीज


वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19)  से अमेरिका में मरनेवालों की संख्या गुरुवार (16 अप्रैल) को 31 हजार को पार कर गई है, जबकि इस वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद देश में 6 लाख से ज्यादा है। कोरोना वायरस से प्रभावितों के आंकड़ों पर नजर रखनेवाली संस्था जॉन्स हॉपकिन्स ने यह डाटा जारी किया है। इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,40,014 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 31,002 पहुंच चुकी है। इस देश में कम से कम 52,772 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।


इस बीच दुनियाभर में आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से गुरुवार (16 अप्रैल) तक 1,39,419 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,88,400 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 5,28,300 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।


एएफपी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचना और राष्ट्रीय प्राधिकारों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल करके तैयार की गई तालिका में संक्रमण के वास्तविक मामलों की संख्या में मामूली अंतर ही दिखाई देता है। कई देश केवल अति गंभीर मामलों में जांच कर रहे हैं। अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38,092 मरीज इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।


इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है। स्पेन में कुल 1,82,816 संक्रमण के मामले हैं, जिसमें से 19,130 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस बीमारी से देश में 74797 लोग स्वस्थ हुए हैं। फ्रांस में कोरोना के कुल 1,34,598 मामलों में से 17,188 की मौत हो चुकी है, जबकि 31,470 इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। ब्रिटेन की बात करें, तो यहां कोविड-19 के 1,04,133 केस हैं, जिसमें से 13,755 की मौत हो चुकी है और 370 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।