आज से मिलेगा बीएस-6 वाहनों का पेट्रोल-डीजल, ग्राहकों को चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत

बीएस-6 वाहनों के लिए डीजल पेट्रोल का वितरण आज से सभी पेट्रोल पंपों पर शुरू हो जाएगा। ग्राहकों को बीएस-6 (भारत स्टेज-6) पेट्रोल के लिए कुछ ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।



लखनऊ। आईओसी के अधिकारियों ने बताया कि इस ईंधन में सल्फर व लेड का उत्सर्जन बहुत कम होता है। बीएस-4 ईंधन में जहां सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन) होती है, वहीं बीएस-6 ईंधन में सल्फर की मात्रा पांच गुना कम हो जाती है।

इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन समेत तीनों ऑयल कंपनियों ने अपने सभी पंपों पर एक हफ्ता पहले ही बीएस-6 मानक ईंधन की सप्लाई शुरू कर दी थी लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की थी बल्कि एक अप्रैल से इसकी बिक्री का औपचारिक एलान किया था। 

पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों ने बताया कि 25 मार्च तक सभी पेट्रोल पंप, रिफाइनरी और भंडारण डिपो पर मानक के अनुरूप नए ईंधन का भंडारण और सप्लाई सुनिश्चित करनी थी। इसके सफल परीक्षण के बाद पहली अप्रैल से बीएस-6 डीजल-पेट्रोल सप्लाई औपचारिक तौर पर शुरू किया जा रहा है। इस ईंधन से वायु प्रदूषण में काफी कमी आएगी।