लखनऊ में कई स्थानों पर छापेमारी, मरकजों में मिले बांग्लादेश, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के लोग


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस और प्रशासन ने कई स्थानों पर छापा मारा है। अमीनाबाद स्थित मकरज में छह विदेशी मिले। ये बांग्लादेश, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के हैं। राजधानी में कुल 27 लोग चिह्नित किए गए हैं। इस इनमें से तीन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सीतापुर में सात लोग इससे जुड़े हुए हैं जिनमें से दो मिल गए हैं जिनको क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।


कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि राजधानी में सभी लोग मिल गए हैं और उनको क्वारेंटाइन में रखा गया है। तीन लोगों में लक्षण मिलने के बाद उनके नमूनों की जांच कराई गई है। दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीसरे की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं थी इसलिए दोबारा जांच करा कर प्रयोगशाला में भेजा गया है। दूसरी तरफ सीतापुर में सात लोगों को चिह्नित किया गया है। इनमें से पांच की तलाश हो रही है। दो जो मिल गए हैं उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है। यह भी जांच हो रही है कि जमात से जुड़े लोग और किन किन लोगों के सम्पर्क में आए हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। लखनऊ में डिप्टी सीएमओ एपी सिंह ने खुद अपनी टीम के साथ जा कर नमूने लिए हैं।