दिल्ली चुनावी समर : दावेदारों को सूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार

चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे भाजपा नेताओं को इस बार मकर संक्रांति व लोहड़ी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है।



नई दिल्ली। चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे भाजपा नेताओं को इस बार मकर संक्रांति व लोहड़ी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। मकर संक्रांति के दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत हो जाएगी। भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची भी लोहड़ी या मकर संक्रांति के दिन आने की संभावना जताई जा रही है। प्रत्येक विधानसभा सीट पर इस बार कई नेता दावेदारी जता रहे हैं।


वर्ष 1993 से प्रत्येक विधानसभा चुनाव में उतरने वाले नेताओं से लेकर नए कार्यकर्ता भी इस बार टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। पिछले कई माह से टिकट के दावेदार वरिष्ठ नेताओं के दरबार की परिक्रमा कर रहे थे। इसके साथ ही पार्टी कार्यालय से लेकर अपने क्षेत्र में पोस्टर व होर्डिंग्स लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। उनकी दावेदारी कितनी मजबूत है, इसे लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना फैसला सुना दिया है।


उन्होंने क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार को लेकर लिखित राय पार्टी हाईकमान के पास भेज दिया है। इसके लिए पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पेटी रखकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कराई थी। अब इसे पार्टी हाईकमान के पास खोला जाएगा। पार्टी के नेताओं का कहना है कि एक-दो दिनों में मतपेटी खोलकर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली जाएगी। उसके बाद भाजपा संसदीय समिति की बैठक में अंतिम नाम पर मुहर लगेगी। 12 या 13 जनवरी को संसदीय समिति की बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है।


पार्टी के नेताओं का कहना है कि नगर निगम और लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत से इस बार टिकट के दावेदारों की संख्या ज्यादा है। कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वह चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इनकी पहली परीक्षा टिकट हासिल करने की है, इसलिए सभी की नजरें अब पार्टी हाईकमान की ओर लगी हुई है।