अपने वार्डरोब में जरूर रखें फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस का कलेक्शन


अगर आपके पास कोई ऐसी ड्रेस या चीज है, जो अब फैशन में नहीं है, तो ऐसी चीजों को फेंकने की बजाय संभालकर वार्डरोब में रख दें क्योंकि रिवर्स फैशन के दौर में कोई भी चीज खराब नहीं होती। एक-दो दशकों बाद पुराने स्टाइल लौटकर आते ही हैं, जैसे फ्लोरल प्रिंट का फैशन आप पुरानी फिल्मों में देख चुके होंगे।फ्लोरल प्रिंट का फैशन इन दिनों ट्रेंड में है। आप विंटर में फ्लोरल ब्लेजर और समर के लिए कोई स्टाइलिश-सी फ्लोरल ड्रेस खरीद सकते हैं। इसके लावा अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं, तो आपको अपने वार्डरोब में फ्लोरल प्रिंट का कलेक्शन जरूर रखना चाहिए। आइए, एक नजर डालते हैं फ्लोरल प्रिंट के स्टाइल पर-


आप लॉन्ग फ्लोरल प्रिंट ड्रेस स्टाइल कैरी कर सकती हैं। आपको ऐसी मिलती-जुलती ड्रेसेस अमेजॉन, मिंंत्रा जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से मिल जाएगी। 


आप अगर विंटर लुक के लिए कोई ब्लेजर खरीदना चाहती हैं, तो आप कलरफुल फ्लोरल प्रिंट ब्लेजर खरीद सकती हैं।


तो आप किसी ट्रेडिशनल फंक्शन या फेस्टिवल पर ऐसा फ्लोरल प्रिंट कुर्ता कैरी कर सकते हैं, आप चाहें तो अपनी पसंद के हिसाब से पठानी सलवार या चूड़ीदार पाजामी भी पहन सकते हैं।


आप इस फ्लोरल ब्लेजर को ब्लैक शर्ट या लाइट कलर की शर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं।


आपको अगर कोई डिफरेंट ड्रेस ट्राई करने का मन है, तो थ्री पीस फ्लोरल प्रिंट ड्रेस ऑर्डर कर सकती हैं।