लखनऊ में 24 घंटे में 507 नए केस आए सामने, पांच की मौत


लखनऊ। राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 507 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, पांच मरीजों की कोरोना वायरस ने जान ले ली। इसे मिलाकर राजधानी में अब तक 120 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।  गोमतीनगर में 58 लोगों वायरस की चपेट में आ गए हैं। इंदिरानगर में 38 लोग वायरस से पीड़ित मिले हैं। अलीगंज में 19, रायबरेली रोड के 22 लोगों में वायरस मिले हैं। सुशांत गोल्फ सिटी के 16 लोग संक्रमित मिले हैं।


बाजार खाला में 15, मड़ियांव में 9 और हसनगंज में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा चिनहट में 22 और गुडंबा में 18 लोग वायरस की चपेट में हैं। आशियाना में 19, नाका में 15 और कैंट के 13 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं, विकास नगर में आठ, सरोजनीनगर में चार, कृष्णानगर में 12 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में नये मरीज सामने आए हैं। सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों में संक्रमण के लक्ष्ण मिले हैं, उनके परिवारीजनों की भी जांच कराई जा रही है। 


यूपी के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे में मिले संक्रमित : नए मिले 4473 मरीजों में लखनऊ में 507, कानपुर में 415, नोएडा में 79, गाजियाबाद में 88, वाराणसी में 194, प्रयागराज में 166, बरेली में 142, गोरखपुर में 186, झांसी में 102, मेरठ में 53, जौनपुर में 66, मुरादाबाद में 90, बलिया में 108, आगरा में 38, अलीगढ़ में 97, बुलंदशहर में 21, देवरिया में 94, अयोध्या में 16, हापुड़ में 21, बाराबंकी में 35, गाजीपुर में 30, शाहजहांपुर में 93, रामपुर में 78, हरदोई में 49, सहारनपुर में 53, आजमगढ़ में 127, संतकबीरनगर में 54, चंदौली में 28, संभल में 24, बस्ती में 29, मथुरा में 34, कन्नौज में 31, सिद्धार्थनगर में 38, मुजफ्फरनगर में 15, उन्नाव में 64, कुशीनगर में 89, पीलीभीत में 52, महाराजगंज में 25, गोंडा में 63, सुल्तानपुर में 14, मीरजापुर में 29, इटावा में 46, फिरोजाबाद में 20, मैनपुरी में 23, बिजनौर में 19, अमरोहा में 92, रायबरेली में 34, बहराइच में 62, भदोही में 23, बागपत में दो, सोनभद्र में 33, सीतापुर में 58, फतेहपुर में 50, मऊ में 22, लखीमपुर खीरी में 30, जालौन में 72, फर्रुखाबाद में 13, बदायूं में 70, प्रतापगढ़ में 53, अमेठी में नौ, शामली में 13, औरैय्या में 43, कासगंज में नौ, ललितपुर में 23, कौशांबी में 13, एटा में 12, हमीरपुर में आठ, कानपुर देहात में 31, बांदा में तीन, अंबेडकरनगर में 13, बलरामपुर में पांच, महोबा में सात, हाथरस में सात, चित्रकूट में आठ और श्रावस्ती में 10 नए रोगी मिले हैं।


169 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी 


कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 169 लोगों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। इन मरीजों का इलाज केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, लोक बंधु, राम सागर मिश्रा समेत दूसरे अस्पतालों में चल रहा था। सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि ठीक हो चुके मरीजों को घर में 14 दिन एकांत में रहने की सलाह दी गई है।