कोरोना के 4473 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार


लखनऊ I उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 97 हजार के पार जा पहुंची है। रविवार को यह संख्या 92 हजार 921 थी। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 40 हजार के पार जा पहुंची है।


सोमवार शाम को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4473 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 97 हजार 362 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 50 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या अब 1778 हो गई है।


97 हजार 362 मामलों में से 55 हजार 393 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल 40 हजार 191 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका राज्य के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं।


हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीमारी से जान गंवाने वाले 50 और रोगियों में सात मरीज कानपुर के, छह वाराणसी के, पांच-पांच लखनऊ और लखीमपुर के जबकि चार-चार रोगी मेरठ और गोरखपुर के शामिल थे। इसके अलावा अन्य जनपदों के थे।


पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा 507 रोगी लखनऊ में, 415 कानपुर नगर में और 194 वाराणसी में मिले हैं। बुलेटिन के अनुसार 55,393 रोगी ठीक होकर अपने घर चले गए है जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,191 है ।