91,020 नमूनों की जांच में 4,197 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को 91,020 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई तो इनमें से 4,197 पॉजिटिव पाए गए। अभी तक प्रदेश भर में कुल 1,26,806 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 51और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 2,120 लोग दम तोड़ चुके हैं। अभी तक  76,724 लोग ठीक हो चुके हैं। यानी 60 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस 47,878  हैं। लखनऊ में फिर 629 मरीज मिले। राज्य में अब तक 32,09,587 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण जांच हो चुकी है।


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 4,078 रोगी बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 4,197 नए मरीज भी मिले हैं। इससे पहले बीते एक अगस्त को 3,840 कोरोना वायरस से संक्रमित स्वस्थ हुए थे। एक दिन में ज्यादा संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने के कारण रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है और अब यह 60 फीसद पार हो गया है। बीते जुलाई से लेकर अब तक बड़ी संख्या में मरीज मिलने के कारण इसमें गिरावट आई थी। जुलाई की शुरुआत में रिकवरी रेट करीब 68 फीसद के आसपास था, लेकिन पिछले एक महीने से यह 55 फीसद से 58 फीसद के बीच था। वहीं, सोमवार को जिन 51 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के नौ, प्रयागराज, बरेली व गोरखपुर के चार-चार, वाराणसी व बहाइच के तीन-तीन, लखनऊ, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, मथुरा व अमरोहा के दो-दो, बांदा, फर्रुखाबाद, बागपत, रायबरेली, प्रतापगढ़, बिजनौर, मिर्जापुर, गोंडा, हापुड़, बुलंदशहर, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी और गाजियाबाद के संक्रमित हैं।


उत्तर प्रदेश में नए मिले 4197 कोरोना संक्रमितों में लखनऊ में 629, कानपुर में 269, नोएडा में 71, गाजियाबाद में 58, वाराणसी में 148, प्रयागराज में 223, बरेली में 197, गोरखपुर में 255, झांसी में 35, जौनपुर में 46, मेरठ में 46, मुरादाबाद में 66, बलिया में 60, अलीगढ़ में 104, आगरा में 39, देवरिया में 65, आजमगढ़ में 47, गाजीपुर में 63, अयोध्या में 36, बाराबंकी में 79, शाहजहांपुर में 81, रामपुर में 37, सहारनपुर में 78, बुलंदशहर में 21, हरदोई में 15, हापुड़ में आठ, संत कबीर नगर में 20, कुशीनगर में 87, चंदौली में 27, सुल्तानपुर में 161, महाराजगंज में 57, सिद्धार्थनगर में 53, मथुरा में 35, पीलीभीत में 64 मरीज शामिल हैं।


इसी प्रकार बस्ती में 50, गोंडा में 26, उन्नाव में 24, संभल में 13, कन्नौज में 18, बहराइच में 70, मिर्जापुर में 40, मुजफ्फरनगर में 13, इटावा में 18, सोनभद्र में 55, बिजनौर में नौ, मैनपुरी में 15, फिरोजाबाद में 28, अमरोहा में 22, सीतापुर में 54, प्रतापगढ़ में 29, लखीमपुर खीरी में 38, रायबरेली में 22, जालौन में 19, फतेहपुर में 28, मऊ में 19, भदोही में छह, बागपत में 11, अमेठी में 21, बदायूं में 18, फर्रुखाबाद में 19, औरैय्या में 17, शामली में 27, ललितपुर में 23, कासगंज में पांच, एटा में 29, कानपुर देहात में 24, कौशांबी में 18, बलरामपुर में 19, अंबेडकरनगर में 10, हमीरपुर में 12, बांदा में चार, हाथरस में 13, महोबा में चार, चित्रकूट में तीन और श्रावस्ती में 24 मरीज शामिल हैं।