शाहजहांपुर में एक दिन में 77 कोरोना संक्रमित मिले


शाहजहांपुर I शाहजहांपुर में शनिवार को कोरोना बम फूट गया। जिले में 77 कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। इनमें नौ साल से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। इनमें कटरा के विधायक के पिता भी शामिल हैं, जो एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। संक्रमितों में डाक्टर, बैंक कर्मी, सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, नेता भी शामिल हैं। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने बताया कि सभी को संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा गया है।


वहीं, थाना सदर बाजार, चौक कोतवाली व आरसी मिशन थाना क्षेत्रों में 50 लोगों से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। जलालाबाद क्षेत्र में सात संक्रमित मिले हैं। पुवायां में पांच, डीसीएफएस हास्पिटल में पांच, ओसीएफ फैक्ट्री में पांच, कटरा में चार व शहर में कई कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 358 हो गई है। 151 लोग सही हो गए हैं। 206 केस एक्टिव हैं। अभी तक सिर्फ एक की मौत हुई है। 


जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड टूट गया। एक ही दिन में 77 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। दिनभर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सॉयरन बजाते हुए मरीजों को उनके घर से कोविड अस्पताल पहुंचाती रहीं। प्रशासन इसे लोगों की लापरवाही मान रहा है। खास बात यह है कि मोहल्ला, स्कूल, अस्पताल, कॉलोनी, गांव-कस्बा से चार-चार, पांच-पांच लोग संक्रमित मिले हैं। गदियाना चुंगी में तो 10 लोग लपेटे में आ गए हैं। ऐसे में सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा नजर आने लगा है। शनिवार को कटरा (पहले तिलहर) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी कोरोना संक्रमित हो गए। वह बरेली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और वहीं भर्ती कर लिए गए हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में सैनिक कॉलोनी से एक, रोशनगंज से एक, महमंद जलालनगर से एक, प्रोफेसर कॉलोनी से एक, चूड़ी वाली गली बहादुरगंज से एक, वाईबाग में एक, बृजविहार कॉलोनी में दो, गदियाना चुंगी में दस, ग्रीन वैली कांवेंट में पांच, जानकी आश्रम हुंडालखेल में एक, ओसीएफएस हास्पिटल में पांच, इंदिरानगर में तीन, बाडूजई प्रथम में एक, उस्मान बाग में एक, तारीन गाड़ीपुरा में एक, मोहम्मद जई में एक, तारीन बहादुरगंज में एक, कटियाटोला में एक, फतेहपुर रेती में छह, बक्सरियां में एक, ओसीएफ (फैक्टरी) में पांच, सिद्धिविनायक हास्पिटल डभौरा सिमरा में एक, रंगमहला में एक संक्रमित मिला है।
इसी तरह ग्रामीण अंचलों में तिलहर के कुआंडांडा में एक, तिलहर कस्बा में एक, जलालाबाद के रौलीबौरी में तीन, बढ़ेरा में एक अफ्तियारपुर में एक, आजादनगर में एक, प्रतापनगर में एक, पुवायां के गांधी मोहल्ला में दो, आनंद वाटिका में दो, मदनापुर में एक, खुटार में दो, कांट में एक, रोजा में एक, मीरानपुर कटरा में चार व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।