मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर


लखनऊ I मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर बनी हुई है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत गंभीर है लेकिन नियंत्रण में है। 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने टंडन को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।


नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की हालत में सुधार
पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की हालत में सुधार है। उन्होंने परिजनों से बातचीत भी की। चिकित्सकों का कहना है कि अब उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है। सीने में संक्रमण भी कम हुआ है।
 
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की सेहत स्थिर 
पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ  मोती सिंह व उनकी पत्नी की सेहत स्थिर है। दोनों को आईसीयू में रखा गया है।