अमीनाबाद में आज पटरी दुकानों के लिए खींची जाएगी लाइन


लखनऊ I अमीनाबाद में पटरी दुकानों के खुलने का रास्ता साफ होने लगा है। मंगलवार को चिह्नित जगह पर पटरी दुकानों के लिए लाइन खींची जाएगी। दो दिन में काम पूरा होने के बाद दुकानों के खोलने की अनुमति मिलने की उम्मीद है।


अमीनाबाद में पटरी दुकानों को अनुमति देने के संबंध में सोमवार को नगर निगम व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। तमाम पहलुओं व नक्शे पर चर्चा के बाद तय हुआ कि पहले चिह्नित जगह पर पटरी दुकानों के लिए लाइन चह्नित किया जाए। टूटे रैम्प दुरुस्त किए जाए। कार्य पूरा होने के बाद दुकानों को अनुमति देने पर विचार होगा। सहायक अभियंता किशोरी लाल को लाइन खींचने व टूटे रैम्प दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम के अधिकरियों की माने तो पटरी दुकानों को अनुमति पुलिस को देना है। नगर निगम अपना कार्य पूरा करके पुलिस को अवगत करा देगा। फिलहाल दो दिन में कार्य पूरा होने के बाद पुलिस को रिपोर्ट दे दी जाएगी। इसके बाद एक बार फिर बैठक होगी। उसी में तय होगा कि किस दिन से दुकानें लगनी है।