19 और मिले कोरोना संक्रमित, 746 पहुंची संक्रमितों की संख्या

शहर के रामदत्त चौराहा के निकट एक गली में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद की गई बैरिकेडिंग।



हरदोई। जनपद में गुरुवार को 19 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 746 हो गई है। इनमें से 425 स्वस्थ हो चुके हैं। 313 एक्टिव केस हैं। आठ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. स्वामी दयाल के मुताबिक 19 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें हरदोई शहर की नई बस्ती इलाके के एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इसके अलावा नई बस्ती का एक अन्य व्यक्ति, गौरी नगर निवासी एक युवती, न्यू सिविल लाइन निवासी युवक, कछौना निवासी दंपति, शहर कोतवाली में तैनात एक सिपाही, शहर के सदर बाजार निवासी एक युवक, न्यू सिविल लाइंस निवासी एक कारोबारी, बेनीगंज निवासी युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है।


मौत के बाद पता चला कोरोना संक्रमित थे अधिवक्ता
शहर के रामदत्त चौराहे के निकट रहने वाले अधिवक्ता (60) की गुरुवार सुबह मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह पिछले दो दिन से जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। सामान्य समझकर उन्होंने मामूली दवाइयां ले ली थीं। गुरुवार सुबह अचानक मौत होने पर लोगाें ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने शव से नमूना लेकर ट्रूनेट मशीन से जांच की। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आने वालों और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों को चिह्नित कर रहा है।
एंटीजन टेस्ट में तीन बैंक कर्मी मिले संक्रमित
माधौगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 31 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। तीन बैंक कर्मी पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मिले तीन मेें से दो बैंक कर्मियों को मलिहामऊ कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया। एक को होम आइसोलेशन की इजाजत दी गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बैंक आफ इंडिया और स्टेट बैंक का एक-एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। एसबीआई की बिलग्राम शाखा कर्मचारी और कुरसठ के पटेल नगर निवासी व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है।