लखनऊ। कोरेाना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 16 मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक केजीएमयू से पांच मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लोकबंधु राज नारायण हॉस्पिटल से नौ मरीज ठीक हुए। ईएसआई हॉस्पिटल से दो मरीज डिस्चार्ज किए गए। सभी डिस्चार्ज मरीजों को 14 दिन घर में एकांत में रहने की सलाह दी गई है। प्रवक्ता के मुताबिक 15 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की है। वहीं सात कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया।
16 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग