लॉकडाउन में ढील के साथ ही बढ़े संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 8361


लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में लॉकडाउन में ढील अब घातक हो रही है। प्रदेश में सोमवार को 296 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8361 पहुंच गया है। वहीं, कुल 222 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेजी आई है। बीते 24 घंटे में 187 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 5030 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी 60.1 प्रतिशत रोगी अब तक स्वस्थ हुए हैं जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। नए मिले मरीजों में 123 प्रवासी श्रमिक हैं और अब तक कुल 2288 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए जा चुके है। यह कुल मरीजों का 27 प्रतिशत है। प्रदेश में अब कुल 3109 एक्टिव केस हैं।


सोमवार को 296 नए संक्रमित पाए गए उनमें आगरा में नौ, मेरठ में 12, नोएडा में 27, लखनऊ में 13, कानपुर में तीन, गाजियाबाद में चार, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 10, वाराणसी में पांच, जौनपुर में एक, बस्ती में 17, बाराबंकी में तीन, अलीगढ़ में सात, बुलंदशहर में चार, सिद्धार्थनगर में नौ, अयोध्या में तीन, गाजीपुर में दो, अमेठी में दो, आजमगढ़ में 16, प्रयागराज में तीन, संभल में आठ, बहराइच में दो, संतकबीरनगर में 24, प्रतापगढ़ में एक, सुल्तानपुर में दो, गोरखपुर में 24, मुजफ्फरनगर में छह, देवरिया में तीन, लखीमपुर खीरी में एक, गोंडा में दो, अंबेडकरनगर में चार, इटावा में चार, हरदोई में तीन, फतेहपुर में तीन, महाराजगंज में तीन, कौशांबी में एक, कन्नौज में एक, बलिया में छह, जालौन में एक, सीतापुर में एक, बदायूं में एक, बलरामपुर में एक, भदोही में एक, झांसी में पांच, मैनपुरी में 10, फर्रुखाबाद में एक, उन्नाव में दो, बागपत में एक, श्रावास्ती में तीन, एटा में दो, हाथरस में पांच, मऊ में एक, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में दो और कुशीनगर में सात मरीज मिले हैं।


अभी तक 297903 लोगों के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 287806 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 2456 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उधर 3242 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इन 11 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस ललितपुर में दो, हमीरपुर में एक, सोनभद्र में छह, महोबा में आठ, चंदौली में आठ, बांदा में दो, जालौन में तीन, सीतापुर में तीन, बदायूं में आठ, कौशांबी में आठ और कासगंज में सात एक्टिव केस हैं।


मुरादाबाद में अरबन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर के पॉजिटिव : पीतलनगरी मुरादाबाद की लखनऊ से मिली सैंपल रिपोर्ट में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक सीएमओ कार्यालय का अरबन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर शामिल है। उन्हेंं बीते चार दिन से बुखार आ रहा था। अरबन हेल्थ कोऑॢडनेटर के पॉजिटिव आने से सीएमओ कार्यालय में खलबली मची है। यहां सभी से कोऑॢडनेट करने के साथ ही सामान उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी थी।


बस्ती में 13 नए कोरोना पॉजिटिव : बस्ती में सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से बस्ती के 13 नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 182 हो गई है। इसमें से पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 43 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


संतकबीरनगर में दस  और पॉजिटिव  : संत कबीरनगर जिले में सोमवार को 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई और दस नए संक्रमित मिले। यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या 93 हो गई है। इनमें से 37 ठीक होकर घर जा चुके हैं।


उन्नाव में दो और संक्रमित : उन्नाव में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी दो कोरोना पाजिटिव केस मिले जिनमें एक बच्ची भी है। बालिका की मां पहले ही कोरोना पाजिटिव मिली थी। दूसरा प्रवासी है जो अरोड़ा रिसार्ट में क्वॉरंटाइन था, जहां उसकी हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया। दोनों के सैंपल शनिवार को जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट सोमवार को सुबह आई। कोरोना संक्रमित मिली बालिका अपनी मां के साथ छह दिन पहले मुंबई से आई थी। सभी को क्लासिक लान शेल्टर होम में ठहराया गया था। जांच में बालिका की मां और बुआ पहले कोरोना पाजिटिव मिली थी। बालिका सरस्वती मेडिकल कालेज में आइसोलेट है जहां से बिछिया कोविड हास्पिटल भेजा गया है। अरोड़ा रिसार्ट से लाया गया प्रवासी शुगर का मरीज है। हालत गंभीर होने से उसे लोक बंधु अस्पताल लखनऊ भेजा गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है जिनमें 11 ठीक होकर घर जा चुके हैं।