कोरोना मरीजों के लिए शुरुआती 7 दिन अहम


कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी के लिए पहला सप्ताह बहुत अहम होता है। यह सप्ताह ही मरीज की तबीयत की गंभीरता का बताने के लिए काफी है। अब तक लखनऊ के कुल नौ मरीजों की मौत हुई। इन सभी की मौत संक्रमण पता होने एक सप्ताह के भीतर हो गई है।


कोरोना वायरस बेहद घातक है। वायरस व्यक्ति पर हमला कर बीमार बनाता है। उसके बाद फेफड़े समेत दूसरे अंगों की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। ज्यादातर मरीजों की मौत संक्रमण पता चलने के एक सप्ताह के भीतर ही हुई है।


हफ्ते के भीतर ही हुई ज्यादातर मरीजों की मौत


बुखार, सर्दी-जुकाम, गले में खराश, कमजोरी जैसे लक्षणों को नजरअंदाज घातक हो सकता है। डॉक्टर की सलाह जरूर लें। समय पर जांच व इलाज से संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है। बहुत से ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जिनमें हल्का बुखार व दूसरी परेशानी हुई। कुछ ही घंटों में मरीज की मौत हो गई।


मास्क लगाकर ही बाहर निकलें ’ भीड़भाड़ में जाने से बचें ’ साबुन से हाथ धुलें ’ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ’ मौसमी फलों का सेवन करें ’ संतरे नींबू फायदेमंद है ’ दालों का सेवन अधिक करें ’ हरी सब्जियां व राजमा फायदेमंद।