दिल्ली में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1024 मरीज


नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अबतक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 1024 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार कर गई है और वर्तमान में यहां 16281 मरीज हैं।


गुरुवार रात को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर 13 लोगों की जान गई है। राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 316 हो गई है। वहीं अभी तक 7495 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 8470 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 2196 मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में रखा गया है। 496 का इलाज कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है जबकि 129 कोरोना संक्रमित कोविड हेल्थ सेंटर्स में हैं। सबसे ज्यादा 4227 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।