ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



नई दिल्ली । उत्तर भारत में बर्फबारी ने पहाड़ों और तेज हवा ने मैदानी इलाकों में ठंड को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं। बर्फीली हवा के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक गिर गया है। मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग की मानें तो पूरे सप्ताह ठिठुरन और कोहरे का प्रकोप बना रहेगा।


सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा के कारण गलन की स्थिति बनी रही।


मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। शाम में हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश के बाद मौसम कुछ साफ होगा, लेकिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।


पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी


बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड कड़ाके की शीत की चपेट में है। चमोली के जोशीमठ और कुमाऊं के मुक्तेश्वर में पारा शून्य से नीचे है, जबकि टिहरी और अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। इस बीच बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले स्थानों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।


राजस्थान के कई शहरों में बारिश के आसार


मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और अलवर में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।


हिमाचल में भारी बर्फबारी के आसार


मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो दिनों में किन्नौर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों में और अधिक बर्फबारी के आसार हैं। मध्य और निचली पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ सोमवार शाम से इस क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा।