कड़ी सुरक्षा में गंगा सागर मेला शुरू, मकर संक्रांति स्नान के लिए कल पहुंच सकते हैं 50 लाख श्रद्धालु


पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध गंगा सागर मेला शुरू हो चुका है। मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र स्नान के लिए यहां 50 लाख श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सोमवार (13 Jan) को शुरू हुए गंगा सागर में आठ लाख श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके हैं।



गंगा सागर मेला क्षेत्र में इस बार प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से पूरे मेला की कड़ी निगरानी की जा रही है। तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 


राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही तीर्थयात्रियों और सरकारी कर्मचारियों के जीवन बीमा का ऐलान किया था। इस मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के कम से कम 10 मंत्री ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर हालात का जायजा लेंगे।