बिना लाइसेंस तेजाब लेकर घूम रहा था सुनार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेजाब फेंकने की वजह से कैसरबाग में दो दिन पहले झुलसे थे तीन लोग पुलिस ने सुनार को भी किया गिरफ्तार।



लखनऊ । कैसरबाग में शनिवार शाम माल्दा कॉलोनी में तेजाब छलकने से किशोरी समेत तीन लोगों के झुलसने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीओ कैसरबाग डॉ. संजीव सिन्हा के मुताबिक बिना लाइसेंस के झोले में तेजाब रखकर घूमने के आरोप में बेगुसराय बिहार निवासी रामचंद्र सोनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित कोई कागजात नहीं दिखा सका।


ये है मामला 


शनिवार शाम रामचंद्र सोनी कॉलोनी में पायल साफ करने आया था। रामचंद्र ने कुछ दिन पहले वहां रहने वाली आशा की पायल साफ की थी। शनिवार को अचानक रामचंद्र को देखते ही आशा गुस्सा हो गई थी और उसने कारीगर का झोला उठाकर फेंक दिया था। झोला पास में खड़ी एक किशोरी के मुंह पर लगा था और उसके भीतर रखी तेजाब की शीशी खुलकर उस पर गिर गई थी। तेजाब छलकने से दो अन्य महिलाएं भी झुलस गई थीं। आशा का आरोप था कि रामचंद्र ने जो पायल साफ किया था, वह खराब हो गया था। पुलिस ने शनिवार को आशा को गिरफ्तार कर लिया था।